उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कोरोना के चलते एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश - Unlock-1

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मसूरी एसडीएम प्रेमलाल ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है.

Mussoorie
कोरोना के मद्देनजर मसूरी एसडीएम ने की अधिकारियों संग बैठक

By

Published : Jun 15, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 10:14 PM IST

मसूरी: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मसूरी एसडीएम प्रेमलाल ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मसूरी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहले मसूरी यूथ हॉस्टल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए. वहीं अगर कोई रेड जोन से मसूरी आ रहा है, तो उसको यूथ हॉस्टल में ही 7 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं अन्य लोगों को अपने घरों में ही 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा.

एसडीएम प्रेम लाल ने बताया कि मसूरी इस समय कोरोना संक्रमण से पूरी तरीके से मुक्त है. लेकिन अनलॉक-1 के बाद अन्य राज्यों से लोग भारी तादात में मसूरी आ रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. वहीं, बाहर से आने वाले लोग केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन नहीं कर रहे हैं.

एसडीएम ने लीअधिकारियों की बैठक.

पढ़े-कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

इसी को देखते हुए मसूरी पुलिस, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो मसूरी में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखेंगे. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को यूथ हॉस्टल में उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर मसूरी में आने की अनुमति देंगे.

पढ़े-उत्तराखंड : दयारा बुग्याल में भू-कटाव रोकने के लिए अनूठी पहल

वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में जांच के दौरान कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसको टेस्ट के लिए देहरादून भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से मसूरी पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अगर शहर में कोई भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Jun 15, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details