मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बैठक की. जिसमें मसूरी विधानसभा में 41 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया. साथ ही 70 लोगों के खिलाफ शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए 17/16 के तहत बांउड किया गया है.
एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 178 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 41 संवेदनशील बूथ हैं. मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. मसूरी और गढ़ी कैंट कोतवाली के अंतर्गत 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है.
वहीं, शांति भंग की होने की आशंका को देखते हुए 70 लोगों के खिलाफ 17/16 के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे नीजी मुचकले भरवाया गया है. मसूरी विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव समपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली हैं.