उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी एसडीएम ने चुनाव को लेकर की बैठक, बनाए गए 178 पोलिंग बूथ - मसूरी में बनाए गए 178 पोलिंग बूथ

मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Mussoorie SDM held meeting
मसूरी एसडीएम ने चुनाव को लेकर की बैठक

By

Published : Jan 18, 2022, 10:28 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बैठक की. जिसमें मसूरी विधानसभा में 41 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया. साथ ही 70 लोगों के खिलाफ शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए 17/16 के तहत बांउड किया गया है.

एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 178 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 41 संवेदनशील बूथ हैं. मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. मसूरी और गढ़ी कैंट कोतवाली के अंतर्गत 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है.

वहीं, शांति भंग की होने की आशंका को देखते हुए 70 लोगों के खिलाफ 17/16 के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे नीजी मुचकले भरवाया गया है. मसूरी विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव समपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में वर्चुअल प्रचार का दौर जारी, सीएम धामी ने की ई-रैली

एसडीएम ने बताया कि मसूरी विधानसभा में इस बार 1 लाख 30 हजार 677 मतदाता सूची में शामिल हैं, जो 14 फरवरी को मतदान करेंगे. उन्होंने कहा बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि जिनके नाम मतदाता सूची में छूट गए हैं, उनसे फार्म भरवा कर मतदाता सूची में अंकित किए जाए.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहिए. ताकि वह चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details