मसूरी: एसडीएम मनीष कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की जानकारी ली. अभियान में पाया गया कि कई होटल मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार अनलाॅक 4.0 के तहत पर्यटकों को होटल में ठहराये जाने के लिये तीन कोविड के टेस्ट मान्य हैं. इनमें आरटी-पीसीआर टेस्ट, टू-नोट और सीबी नोट हैं. वहीं, एंटीजन टेस्ट होटल में ठहरने के लिये मान्य नहीं है.
मसूरी एसडीएम ने कहा कि उन्होंने निरीक्षण में पाया कि कई होटलों द्वारा एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट लेकर पर्यटकों को रूम दिये गए हैं, जो नियमानुसार गलत है. कोविड-19 और अनलाॅक के नियमों के बारे में मसूरी होटल एसोसिएशन को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था. ऐसे में अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.