मसूरी:लॉकडाउन के दौरान एसडीएम वरुण चौधरी मसूरी के झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान एसडीएम ने छोटे बच्चों को खाने का सामान वितरित किया. वहीं, नगर पालिका प्रशासन को झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्रों को सैनेटाइज करने के निर्देश दिए गए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही.
एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग लंबी है. ऐसे में एक चूक भी भारी नुकसान साबित हो सकती है. ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. इसे लेकर वहां मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.