मसूरी: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में गणतंत्र दिवस के मौके पर 7 विभागों से 7 लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी आह्वान किया.
बैठक में तय किया गया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूरी भाजपा विधायक गणेश जोशी होंगे. सुबह 11:00 बजे मसूरी के सर्वे चौक पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. बैठक में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए.