उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न: मसूरी कोतवाल ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक - Mussoorie Hotel Association

मसूरी में भी थर्टी फर्स्ट नाइट और नए साल पर किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध है. गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मसूरी कोतवाली ने होटल संचालकों के साथ बैठक की और निर्देशित किया.

Mussoorie Latest News
मसूरी लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 30, 2020, 10:38 PM IST

मसूरी:पहाड़ों का रानी मसूरी में भी पुलिस-प्रशासन 31 दिसंबर और नये साल आगमन पर अलर्ट हो गया है. इस दौरान किसी भी होटल संचालक द्वारा पार्टी का आयोजन या डीजे बजाने की शिकायत मिली, तो होटल स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कोतवाली मसूरी में कोतवाल देवेन्द्र असवाल के नेतृत्व में मसूरी क्षेत्र के होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें आगामी नववर्ष कार्यक्रम एवं समारोह पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी होटल में 31 दिसंबर या नववर्ष आगमन का कोई भी समारोह, पार्टी नहीं की जाएगी. साथ ही डीजे का प्रयोग भी नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित किए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने कहा कि अगर किसी होटल में पार्टी आयोजन या डीजे बजने की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित होटल मालिक और प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details