मसूरी:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी कड़ी में पुलिस टीम हर ज़रूरत मंद को मदद मुहैया करा रही है. कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि उनके द्वारा सभी चौकी प्रभारी को कहा गया है कि कोई भी क्षेत्र में भूखा व्यक्ति मिलता है तो एनजीओ की मदद से या फिर स्वयं के स्तर पर उनकी मदद करें.
उन्होंने बताया कि मसूरी की सामाजिक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं की मदद से गरीब और असहाय लोगों को लगातार राशन भिजवाने का कार्य किया जा रहा है. मसूरी में कुलड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज कंडारी द्वारा अपने इलाके में करीब 20 असहाय लोगों को राशन दिया गया.