उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कोरोना' नहीं है रोना: असहायों के लिए 'सहारा' बनी मसूरी पुलिस

लॉकडाउन के इस माहौल में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने में पुलिस अहम रोल अदा कर रही है. मसूरी पुलिस कोतवाल विद्याभूषण नेगी के नेतृत्व में गरीब और मजदूरों को खाने पीने का सामान दे रही है.

मसूरी पुलिस
मसूरी पुलिस

By

Published : Mar 31, 2020, 8:21 PM IST

मसूरी:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी कड़ी में पुलिस टीम हर ज़रूरत मंद को मदद मुहैया करा रही है. कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि उनके द्वारा सभी चौकी प्रभारी को कहा गया है कि कोई भी क्षेत्र में भूखा व्यक्ति मिलता है तो एनजीओ की मदद से या फिर स्वयं के स्तर पर उनकी मदद करें.

उन्होंने बताया कि मसूरी की सामाजिक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं की मदद से गरीब और असहाय लोगों को लगातार राशन भिजवाने का कार्य किया जा रहा है. मसूरी में कुलड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज कंडारी द्वारा अपने इलाके में करीब 20 असहाय लोगों को राशन दिया गया.

पढ़े: कोरोना से जंग: कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व दून अस्पताल

वहीं, लाइब्रेरी चौकी इंचार्ज बीनेश कुमार द्वारा करीब 40 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि मसूरी के निर्माण कार्य होटल और रेस्टोरेंट के पास रहने वाले मजदूर काम ना मिलने के कारण परेशान हैं. उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस उनकी मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details