उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा के पर्यटक का 3 लाख के गहनों से भरा पर्स मसूरी में हुआ गायब, पुलिस ने ढूंढ निकाला - हरियाणा से आए पर्यटक का पर्स खो गया

मसूरी घूमने आए हरियाणा के एक पर्यटक की लापरवाही से उसका पर्स खो गया. पर्स में मंगलसूत्र और सोने की चेन जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए थी रखे हुए थे. पुलिस की तत्परता से पर्यटक का पर्स मिल गया. पर्स में उनके गहने सही सलामत मिले.

Mussoorie police
मसूरी पर्स समाचार

By

Published : Jun 19, 2023, 10:29 AM IST

मसूरी:शहर में हरियाणा से आए पर्यटक का पर्स खो गया था. खोये पर्स में करीब ₹3 लाख के जेवरात थे. पर्यटक ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. पुलिस ने पर्स खोज निकाला. मसूरी पुलिस द्वारा पर्स बरामद कर पर्यटक को सौंपा दिया गया.

पर्स में रखे थे मंगलसूत्र और सोने की चेन

हरियाणा के पर्यटक का पर्स खो गया था: बता दें कि रामपाल पुत्र बृजपाल निवासी नागल हरियाणा द्वारा 112 में सूचना दी गई कि वह अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे. अपने परिवार के साथ वह कैंप्टी फॉल चले गए थे. उनका बैग जिसमें लाखों रुपए की ज्वेलरी थी, कहीं गिर गया था. बैग गिरने की सूचना पर तत्काल चौकी लाइब्रेरी से चीता कर्मचारियों को तलाश करने के निर्देश दिये गए.

गाड़ी को बोनट पर भूल गए पर्स: फोन कॉलर द्वारा बताया गया कि उक्त पर्यटक दूसरे की गाड़ी के बोनट पर अपना पर्स छोड़ गया था. वह पर्स उस गाड़ी में कैंप्टी फॉल चला गया था. तत्काल सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त वाहन को ट्रेस किया गया. वाहन को कैंप्टी फॉल में रोका गया. चालक द्वारा बताया कि यह लोग पर्स उसकी गाड़ी के बोनट पर छोड़ कर चले गए थे.
ये भी पढ़ें:विदेशी पर्यटक को मिला खोया सामान, बोला- वाह ताज! वेलडन एंड थैंक्यू टूरिस्ट पुलिस

पर्स में थे 3 लाख के गहने: चालक पर्यटकों पीछा कर कैंप्टी फॉल तक गया. परंतु पर्स वालो पर्यटक चालक को वहां नहीं मिले. इस पर उसने पर्स पुलिस को सौंप दिया. पुलिस द्वारा पर्स चेक किया गया तो उसमें सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन थी. इन गहनों की कीमत करीब ₹3 लाख की बताई गई. पर्स बरामद कर पर्यटकों को सौंपा दिया गया. र्प्यटकों द्वारा मसूरी पुलिस की तत्काल कार्रवाई की प्रशंसा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details