मसूरी: देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास एक होटल में 24 वर्षीय कपिल चौधरी की बेरहमी से हत्या मामले का दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो पाया है. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. पुलिस की टीमें हत्यारों की तलाश में खाक छान रही है. पुलिस सीसीसीवी फुटेज के साथ सभी संभावित सबूतों को खंगाल कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
बता दें बीते रोज भट्टा गांव के पास एक होटल में 24 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया था. युवक अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था.बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सात बजे मसूरी देहरादून मार्ग के पास दो युवक और एक लड़की होटल में आए थे. जिसके बाद होटल कर्मचारी ने उन्हें कमरा दिया. कमरा देने के बाद बाद कर्मचारी अपने रेस्टोरेंट में चला गया. रात 2 बजे दोनों युवक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने आए. जिसके बाद दोनों ही वापस अपने कमरे में चले गए.
पढ़ें-मसूरी के होटल में बेड के नीचे मिला युवक का अर्धनग्न शव, हत्या के बाद फैली सनसनी, फरार हुए आरोपी