उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर चढ़े हत्थे - देहरादून मसूरी ताजा समाचार टुडे

सोमवार को मसूरी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा किया. पुलिस ने चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास चोरी का माल भी बरामद हुआ है.

Mussoorie police
चोरी का खुलासा

By

Published : Jan 3, 2022, 5:30 PM IST

मसूरी: देहरादून की मसूरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक जनवरी को रात को हैप्पी वैली शादी भवन निकट गंगा हॉस्टल मसूरी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में निशा गर्ग ने मसूरी कोतवाली में तहरीर दी थी.

निशा गर्ग ने पुलिस को बताया था कि 1 जनवरी रात अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की तोड़कर सोने के जेवरात चोरी कर लिए है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद

चोरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूडी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. साथ ही पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू की. सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दोनों के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद हुए. आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के नाम साहिल और दिलशाद है, जो मसूरी की रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details