मसूरी:शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई. मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास हाल फिलहाल में एक कॉटेज से चोरी किए दो एलईडी टीवी और अन्य सामान बरामद हुआ है.
कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि कैलाश गोस्वामी पुत्र किशोरी लाल बालाहिसार मसूरी द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया था. जिसमें बताया गया कि बालाहिसार मोड़ पर पवन वेनवाल की कोठी है और वह वहां केयर टेकर का काम करता है. 20 नंवबर को प्रातः जब वह कोठी पर गया तो अज्ञात चोरों द्वारा घर की खिड़की तोड़कर मकान से 2 एलईडी टीवी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था.
उन्होंने कहा चोरी की शिकायत दर्ज कर 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल चोरों को पकड़ने और चोरी का सामान बरामद करने के निर्देश दिए गए. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें घटनास्थल के आसपास कुछ संदिग्ध लोग घूमते दिखाई दिए. लोगों से पूछताछ की गई.