मसूरी: कई दुकानों से अज्ञात ने गैस सिलेंडर, गैस भट्टी व स्टील ड्रम चोरी कर लिया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
बता दे कि प्रेम सिंह थापा ने मसूरी कोतवाली में उसके और आसपास की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा गैस सिलेंडर, गैस भट्टी व स्टील ड्रम चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी का बारीकी से विश्लेषण किया. जिसमें घटनास्थल के आसपास कुछ संदिग्ध लोग घूमते दिखें. पुलिस ने फुटेज के आधार पर उन लोगों को थाने में लाकर पूछताछ की.
रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डिमरी निवास कुलड़ी जाने वाले मार्ग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी का समान बरामद हुआ. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी का नाम अनुज महर है, जो डिमरी निवास मैसानिक कॉलोनी का निवासी है.