मसूरी: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने नगीना बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
गौर हो एसएसपी देहरादून और सीओ मसूरी के निर्देश पर मसूरी कोतवाल गरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आरोपी और नाबालिग युवती की तलाश में एक टीम गठित की गई थी. टीम दोनों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. काफी प्रयासों के बाद भी जब आरोपी व अपहृता नहीं मिले, जिसके बाद न्यायालय से आरोपी पर 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करायी गयी.