उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - mussoorie latest news

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों की तलाश में लंबे समय से लगी हुई थी.

Mussoorie Police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 1, 2022, 7:15 PM IST

मसूरी: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने नगीना बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गौर हो एसएसपी देहरादून और सीओ मसूरी के निर्देश पर मसूरी कोतवाल गरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आरोपी और नाबालिग युवती की तलाश में एक टीम गठित की गई थी. टीम दोनों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. काफी प्रयासों के बाद भी जब आरोपी व अपहृता नहीं मिले, जिसके बाद न्यायालय से आरोपी पर 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करायी गयी.

पढ़ें-झारखंड से लाकर दिल्ली में बेचा, फिर नाबालिग के साथ होता रहा दुष्कर्म

मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम बांगडी को नगीना बिजनौर से गिरफ्तार किया गया और साथ ही नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं आरोपी पर धारा 376,5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details