मसूरी: शहर में नो पार्किंग और सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है. ताकि पर्यटन सीजन में देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को जाम का झाम ना झेलना पड़े. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में नो पार्किंग जोन, सड़क किनारे खड़े वाहन और सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मसूरी में विभिन्न जोन बनाए हैं, जहां पुलिस अतिक्रमण हटाने और सड़क किनारे खड़े वाहनों को सीज करने के साथ चालान की कार्रवाई कर रही है. पुलिसकर्मी सड़क किनारे वाहन खड़ा ना करने और अतिक्रमण ना करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं.