मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में 32 करोड़ रुपये की लागत से बन रही पार्किंग के निर्माण के कार्य की धीमी गति और डिजाइन को लेकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है. उन्होंने पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क पर लगाए जा रहे पिलरों को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है. इसके साथ ही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सड़क पर लग रहे पिलरों को रोकने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मुख्य सड़क पर लगाए जा रहे पिलरों के कारण जाम की स्थिति पैदा होगी, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाएगा.
हालांकि, पालिका अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पार्किंग के नक्शे में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं, जिससे पर्यटन सीजन में वाहनों को कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था पर कार्य में देरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास आए दिन जाम की समस्या रहती है. सड़क बदहाल है, जिस वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. पार्किंग निर्माण होने में अभी पूरा एक साल से ज्यादा का समय लग जाएगा. ऐसे में उन्होंने सरकार से अपील की है कि कार्यदायी संस्था को तय समय में पार्किंग निर्माण करवाने के लिए आदेशित किया जाए.