मसूरी:देहरादून-मसूरी मार्ग पर जेपी बैंड के पास मुख्य चौराहे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. यातायात को व्यवस्थित करने के लिए तैनात ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को गड्ढों में पत्थर भरकर यातायात को सुचारु करना पड़ रहा है. वहीं, टिहरी-धनौल्टी बाईपास सड़क में भी गड्ढे हैं. कई बार दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर गए हैं लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है.
मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे. वहीं, सड़क पर हो रखे गड्ढों के कारण पर्यटक भी काफी मायूस हैं. उनका कहना है कि मसूरी जैसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल की सड़कें काफी अच्छी होनी चाहिए थी, परंतु मसूरी के प्रवेश द्वार जेपी बैंड पर ही सड़क बदहाल है, जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, टिहरी-धनौल्टी बाईपास और मसूरी कैंपटी रोड का भी बुरा हाल है.
पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से सड़क की खराब हालत को लेकर शिकायत की गई थी, जिसपर मसूरी की कुछ सड़कों को ठीक भी किया गया था. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही मसूरी की सड़कों की मरम्मत करने को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे. क्योंकि मसूरी एक पर्यटन स्थल है, ऐसे में यहां की सड़कें सही होनी चाहिए.
पढ़ें- रैणी गांव के लोगों ने देखा तबाही का मंजर, अपनों की तलाश में जुटीं बेबस आंखें
सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन काला ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और नेता आये दिन इसी मार्ग से गुजरते हैं. लेकिन कोई भी इस दिशा में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का मुख्यालय देहरादून है और ऐसे में मसूरी क्षेत्र के आसपास कोई भी उनका कोई कार्यालय नहीं है. जिस वजह से अधिकारी मसूरी आते ही नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्यालय खोला जाए. वहीं, मसूरी की खराब सड़कों को तत्काल सही किया जाए.