उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः सभासदों के समय पर न पहुंचने पर स्थगित हुई पालिका बोर्ड की बैठक

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 13 में से 8 सभासदों के समय से न पहुंचने पर बैठक स्थगित कर दी गई. इसके बाद इन 8 सभासदों द्वारा पालिका के सभागार में जमकर हंगामा किया.

नगर पालिका
नगर पालिका

By

Published : Jul 3, 2020, 7:23 PM IST

मसूरीः नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 13 में से 8 सभासदों के समय से न पहुंचने पर बैठक स्थगित कर दी गई. इसके बाद इन 8 सभासदों द्वारा पालिका के सभागार में जमकर हंगामा किया गया. उनका कहना है कि वे बोर्ड बैठक में वे समय पर पहुंचे थे, परंतु पालिका अध्यक्ष द्वारा आनन-फानन में बोर्ड बैठक को स्थगित किया गया. सभासदों का कहना है कि इसके पीछे पालिका अध्यक्ष द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर बोर्ड बैठक में सवाल पूछे जाने थे.

स्थगित हुई नगर पालिका की बोर्ड बैठक

करीब 6 महीने बाद बोर्ड बैठक का दिन आज के लिए तय हुआ था लेकिन आठ सभासदों के समय पर न पहुंचने से बैठक स्थगित हो गई. इस पर उन आठों सभासदों ने सभागार में पहुंचकर हंगामा किया. उनका कहना है कि इसके पीछे पालिका अध्यक्ष द्वारा की जा रही अनियमितताएं हैं, जिनको लेकर बोर्ड बैठक में वे सवाल पूछने वाले थे.

वहीं, मामले में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए. वहीं बैठक को स्थगित करने के बाद पालिका सभासद घर निकल गए. इसके बाद उनसे संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.

पढ़ेंः महाकुंभ 2021: तैयारियों में जुटा वन विभाग, हाथियों से आतंक मुक्त करने की कोशिश

वहीं, दूसरी ओर सभागार में हंगामा करने वाले सभासदों गीता कुमारी, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सरिता कोहली, जसोदा शर्मा, कुलदीप रौछेला और सरिता पंवार ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री को भी शिकायत की गई है. उस मामले में एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष के अड़ियल रवैए के कारण पिछले 6 महीने से बोर्ड बैठक का आयोजन नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष की गलत नीतियों के कारण मसूरी नगर पालिका परिषद में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि बोर्ड बैठक कोरम के अभाव में पालिकाध्यक्ष के निर्देशों के बाद स्थगित की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द नियमों के अनुसार बैठक 15 दिनों के अंदर आयोजित करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details