मसूरीः लॉकडाउन के बीच गरीबों और जरुरमदों की मदद के लिए लगातार कई संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में मुस्लिम सेवा संगठन ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जहां इस संगठन ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए 60 से 70 पैकेट राशन प्रशासन को दिए. वहीं, मसूरी ओम फिलिंग स्टेशन ने 21 हजार रुपये पीएम केयर्स फंड में जमा कराए.
मसूरी मुस्लिम संगठन के अध्यक्ष अकरम खान और उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि संगठन इस महामारी में लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. साथ ही गरीब और जरूरतमंदों की मदद भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे में इस आफत की घड़ी में सब लोगों को जाति और धर्म भूलाकर इंसानियत की मदद करनी चाहिए.