मसूरी: नगर पालिका परिषद ने कीन और हिलदारी संस्था के साथ मिलकर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीसरे सप्ताह मसूरी नगर पालिका परिषद ने थीम 'ये तो बड़ा ईजी है' के तहत कीन और हिलदारी संस्था के साथ मिलकर शहर के शहीद भगत सिंह चौक, लंढौर चौक, और रियालटो चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने और प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए हस्ताक्षर शपथ भी दिलाई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने हस्ताक्षर कर किया. इस अवसर पर बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया.
पढ़ें-चमोली आपदा: तपोवन डैम में गिरे लोगों की तलाश अब होगी शुरू, युद्धस्तर पर जारी ऑपरेशन