उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी प्रशासन ने माल रोड से हटाया अतिक्रमण, कार्रवाई के दौरान हुई नोकझोंक

मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर माल रोड से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के साथ अधिशासी अधिकारी की नोकझोंक हुई. इसके बावजूद अतिक्रमण हटा दिया गया.

Mussoorie Municipality
मसूरी प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Sep 4, 2021, 7:24 PM IST

मसूरी: माल रोड पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया. इस मौके पर सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध भी किया गया. वहीं, अधिशासी अधिकारी और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

बता दें पहाड़ों की रानी मसूरी की शान कही जाने वाली माल रोड अतिक्रमण की चपेट में आ गई है. पूरे माल रोड में सड़क किनारे पटरी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. कई जगह माल रोड के दोनों ओर अनाधिकृत रूप से जगहें घेर ली गई हैं. इससे मालरोड की खूबसूरती बिगड़ रही है.

ये भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक में गदरपुर के मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM-CM ने दी बधाई

मसूरी माल रोड में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि अगर किसी ने अनाधिकृत रूप से माल रोड पर पटरी लगाकर दुकान लगाई या वाहनों को पार्क किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आशुतोष सती ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा माल रोड को खूबसूरत बनाए जाने को लेकर लगातार कई योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है. क्योंकि माल रोड पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. ऐसे में माल रोड की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सभी को संयुक्त रूप से प्रयास करने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details