उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पालिकाध्यक्ष पर जनता की अनदेखी करने का आरोप

मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और समाजसेवी सोनिया आनंद रावत ने पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष ठेकेदारी में व्यस्त हैं. जबकि जनता ने उन्हें जनसेवा के लिए चुना था.

मसूरी पालिका अध्यक्ष पर लगा आरोप
मसूरी पालिका अध्यक्ष पर लगा आरोप

By

Published : Apr 15, 2021, 10:09 PM IST

मसूरी:सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सोनिया आनंद रावत और मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर गंभीर लगाए हैं. दोनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष ठेकेदारी में व्यस्त हैं और गरीबों जनता को परेशान कर रहे है.

डॉ. सोनिया आनंद रावत ने पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष ठेकेदारी में व्यस्त हैं. जबकि जनता ने उन्हें जनसेवा के लिए चुना था, लेकिन पालिका अध्यक्ष जनता के हित को भूल चुके हैं, जिससे मसूरी की जनता में उनके खिलाफ भारी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:सल्ट उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन CM तीरथ ने लगाया जोर

उन्होने कहा कि पालिकाध्यक्ष पर वित्तीय मामलों में गड़बड़ी और घोटालों के आरोप में जांच चल रही है. पालिकाध्यक्ष जांच को प्रभावित करने के लिये नई-नई चाल चल रहे हैं. वह, कई लोगों को निशाना बना रहे है, लेकिन जनता सब देख रही है और आने वाले समय पर पालिकाध्यक्ष को जवाब देगी.

मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद और पालिका अध्यक्ष अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने की बात कर रहे हैं. वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष अनुज गुप्ता मलिन बस्तियों को अवैध मानकर ध्वस्त करने की बात कर रहे हैं, जो न्याय उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वह गरीबों की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details