मसूरीः नगर पालिका परिषद का नया कारनामा सामने आया है. नगर पालिका मसूरी द्वारा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण (PWD land grab) करा दिया गया है. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेजकर तत्काल प्रभाव से दुकानों के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि हाल में ही नगर पालिका, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में मसूरी में सड़क किनारे हो रखे अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया था, जिसके बाद एसडीएम मसूरी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया था कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण उनके कार्य क्षेत्र में नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पलभर में मिट्टी हुई जीवनभर की जमा पूंजी, अब टेंट में रहने को मजबूर आपदा पीड़ित रामेश्वरी देवी