उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका ने अवैध निर्माण को दे दिया पीएम स्ट्रीट वेंडर्स जोन का नाम! - Mussoorie Municipality

मसूरी में अवैध निर्माण पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. वहीं आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन (Mussoorie Municipality) द्वारा अवैध निर्माण को वैध निर्माण बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये बात इन दिनों मसूरी में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Mussoorie Municipality
मसूरी नगर पालिका

By

Published : Oct 15, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 9:51 AM IST

मसूरी:नगर पालिका प्रशासन (Mussoorie Municipality) द्वारा अवैध निर्माण को वैध निर्माण बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये मामला इन दिनों मसूरी में चर्चा का विषय बना हुआ है. यही नहीं नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम का इस्तेमाल कर पीएम स्ट्रीट वेंडर्स जोन का नाम भी दे दिया गया है. वहीं अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को दुकानों पर पीएम स्ट्रीट वेंडर का बोर्ड लगाने की खबर ही नहीं है.

नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी किंक्रेग पेट्रोल पंप के पास नियमों को ताक पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के 19 दुकानों का निर्माण करा दिया गया है. इसको हटाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग ने चालान कर अवैध बनी दुकानों को हटाने के निर्देश दिये हैं. इसको लेकर पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा भी नाराजगी व्यक्त की गई थी.

मसूरी नगर पालिका का कारनामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का इस्तेमाल:एक तरफ नगर पालिका प्रशासन द्वारा 15 में से 4 दुकानों को हटाने का निर्णय लिया गया है, वहीं लगातार अवैध तरीके से बनी दुकानों के हो रहे विरोध को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को वैध निर्माण बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये मामला इन दिनों मसूरी में चर्चा का विषय बना हुआ है. अनाधिकृत दुकानों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के द्वारा चालान कर तत्काल दुकानों को हटाने की कार्रवाई करने के बाद नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर पीएम स्ट्रीट वेंडर्स जोन का नाम दे दिया गया है.
पढ़ें-मसूरी में अवैध निर्माण सील, कुछ और भवनों पर लटकी एमडीडीए की कार्रवाई की तलवार

क्या कह रहे अधिकारी:अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को दुकानों पर पीएम स्ट्रीट वेंडर का बोर्ड लगाने की खबर ही नहीं है. जब उनसे फोन कर पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि उनको तो पता ही नहीं है कि किसने वहां पर पीएम स्ट्रीट वेंडर्स जोन बना दिया है. इससे साफ है कि पालिका प्रशासन बिना सोचे समझे योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है. जिसका सीधा नुकसान जनता को हो रहा है.

नगर पालिका अध्यक्ष पर लगे आरोप:नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर आरोप है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी विभागों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी हठधर्मिता का परिचय दे रहे हैं. जिसका खामियाजा मसूरी की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिला अधिकारी सोनिका सिंह ने भी पालिका द्वारा किये जा रहे अनाधिकृत कार्यों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) को संयुक्त रूप से नियमों का उल्लंघन कर वेंडर जोन के नाम पर बनाई जा रही दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-MDDA ने इंदिरा मार्केट की दुकानों पर चलाया बुलडोजर, मसूरी में 5 भवन किये सील

दुकान देने के नाम पर बड़ा खेल:बता दें कि मसूरी में पालिका प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न जगहों से सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से बनी दुकान, खोकों पर कार्रवाई की जा रही है. उनके द्वारा पूर्ण रूप से अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण कर सड़क खाली करवाई गई थी, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा सभी नियमों को ताक पर रख कर वेंडर जोन के नाम पर दुकानों का निर्माण करा दिया गया है. आरोप है कि वह वेंडरों को दुकान देने के नाम पर बड़ा खेल कर रहे हैं. जबकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क किनारे दुकानों का निर्माण कराने को लेकर किसी भी संबधित विभाग और सरकार से अनुमति नहीं ली गई है. ये अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जिलाधिकारी सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) इस पूरे मामले में किस तरीके की कार्रवाई करती हैं.

Last Updated : Oct 15, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details