मसूरी:नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएम केयर्स फंड में अपना एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है. देश में कोरोना के खिलाफ जंग में समाजिक और राजनैतिक संगठनों के साथ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं.
मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि पालिका के समस्त कर्मचारी और अधिकारी कोरोना वायरस की जंग के लिए अपना एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में देंगे. जो करीब 4 लाख रुपए होगी. उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वेक्षा से अपना योगदान दे रहे हैं.