मसूरीःवार्ड संख्या 8 की सभासद गीता कुमाई की नगर पालिका से सदस्यता निरस्त हो गई है. पालिका की जमीन पर अतिक्रमण करने और झूठा शपथ पत्र पेश करने के आरोप में शासन ने गीता को दोषी करार देते हुए ये निर्णय लिया है.
बता दें कि, गीता कुमाई पर चुनाव में झूठा शपथ पत्र देने और उनके पति भरत कुमाई के द्वारा नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगा था. जिसे लेकर पराजित प्रत्याशी केदार चौहान ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर किया था. जिसके बाद हाई कोर्ट की एकलपीठ ने नगर पालिका भूमि पर कब्जे को लेकर जांच के आदेश दिए थे. साथ ही मुख्य सचिव को उनके खिलाफ विधि अनुसार फैसला लेने को कहा था.
ये भी पढ़ेंःREALITY CHECK: दो पहिया वाहन चालक नियमों को बता रहे धता, खास रिपोर्ट
दायर याचिका में केदार चौहान ने कहा था कि नगर पालिका का चुनाव 2018 में हुआ था. उन्होंने पालिका के सभासद का चुनाव लड़ा और वो हार गए थे. उनके वार्ड से जीत दर्ज करने वाली गीता कुमाई ने अपने नामांकन के दौरान नो-ड्यूज प्रमाण पत्र नहीं दिया था, लेकिन इस आशय का शपथ पत्र दिया था कि उनके परिवार का सरकारी भूमि पर कब्जा पाए जाने पर वो सभासद पद से इस्तीफा देगी.
इसी कड़ी में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और जिला अधिकारी ने शासन में एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के आधार पर गीता कुमाई की ओर से किए गए अतिक्रमण सही पाया गया है. जिसपर शासन ने नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40(ख) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गीता कुमाई की वार्ड नंबर 8 से पालिका सभासद की सदस्यता को निरस्त कर दिया है.