मसूरीः देहरादून के मसूरी में पिछले एक हफ्ते से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. दूसरी तरफ मसूरी नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने पालिका प्रशासन पर जिला प्रशासन और मसूरी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. गीता कुमाई का कहना है कि अतिक्रमण अभियान में पालिका प्रशासन कुछ लोगों को बचाने का काम कर रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान में दखल दिया जा रहा है.
मसूरी की सभासद गीता कुमाई का आरोप, अतिक्रमण हटाओ अभियान में पालिका प्रशासन ने किया पक्षपात - मसूरी ताजा समाचार
मसूरी नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने पालिका प्रशासन पर जिला प्रशासन और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. गीता का कहना है कि पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने के दौरान सिर्फ बड़े व्यापारियों को बचा रहा है. जबकि छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है.
गीता कुमाई का कहना है कि मसूरी में छोटे तबके के अतिक्रमणकारियों को निशाना बनाया जा रहा है. जबकि होटल, शोरूम और रेस्टोरेंट के अतिक्रमण को बचाया जा रहा है. ये पालिका प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है. पालिका प्रशासन ऐसे व्यापारियों को जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान से बचा रहा है.
गीता कुमाई का कहना है कि अभियान के तहत जिन दुकानों को हटाया गया है, उनमें से कुछ दुकानों को पालिका प्रशासन ने ही बनाकर दिया था. या पालिका के जनप्रतिनिधियों द्वारा मौखिक आश्वासन पर ही लोगों ने दुकानें लगाई थीं. अब ऐसे में जनप्रतिनिधि अपनी बातों से मुकर रहे हैं. वहीं, अब पालिका के अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं.