उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड बैठक में अतिक्रमण की कार्रवाई पर हुआ हंगामा,  सभासद बोले- दोबारा बनवाने थे ही तो पहले तोड़े क्यों? - nagar palika

मसूरी नगर पालिका बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर बोर्ड की सहमति बनी. वेंडर जोन और पार्किंग को लेकर प्रस्ताव भी पास हुए. साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ठोस नीति बनाने के लिए भी चर्चा की गई. इस दौरान तोड़े गए दुकानों के छज्जों को दोबारा बनाने को लेकर खूब हंगामा हुआ.

मसूरी नगर पालिका बोर्ड बैठक.

By

Published : Jun 23, 2019, 2:58 PM IST

मसूरी:नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया. इस दौरान मसूरी माल रोड पर दुकानों के बाहर छज्जे लगाने की अनुमति पर चर्चा की गई. मॉल रोड में वेंडर जोन के निर्माण के साथ मसूरी कैंपटी रोड पशु चिकित्सालय के पास पालिका द्वारा पूर्व में संचालित डिस्पेंसरी को हटाकर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव पास हुआ.

मसूरी नगर पालिका बोर्ड की बैठक.

बैठक के दौरान सभासद जसबीर कौर ने दुकानों के बाहर छज्जा बनाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जब छज्जा बनाना ही था तो उसको तोड़ा क्यों गया. बैठक में मसूरी कैंपटी मार्ग पर पशु चिकित्सालय के पास डिस्पेंसरी को हटाकर पार्किंग के निर्माण के प्रस्ताव पर सभासद जसवीर कौर और नंदलाल सोनकर के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. कौर ने कहा कि जब पालिका प्रशासन डिस्पेंसरी संचालित करने के लिए डॉक्टर की नियुक्ति ही नहीं कर सकती तो इसे बनाने का कोई मतलब ही नहीं है.

पढ़ें-दस कुंतल फूलों से सजाया गया त्रियुगीनारायण मंदिर, यहां होगी गुप्ता बंधुओं की विशेष पुजा

वहीं, पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि बोर्ड बैठक में मसूरी में पार्किंग की समस्या को देखते हुए पुरानी डिस्पेंसरी हटाकर पार्किंग बनाने व भूतल में डिस्पेंसरी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. उन्होंने कहा कि वेंडर जोन बनाने के लिए मसूरी गांधी चौक पर सड़क किनारे छोटे-छोटे वेंडर जोन बनाने की स्वीकृति दी गई है, जिसका काम अगले 3 महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि मसूरी माल रोड में अतिक्रमण अभियान के तहत दुकानों के छज्जों को तोड़ा गया था, लेकिन दुकानों में बारिश का पानी घुस रहा है जिस वजह से दुकानदारों ने पालिका से छज्जे लगाने की अनुमति मांगी है. परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय सभासद के नेतृत्व में 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है, जो दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट पालिका को सौंपेंगे.

पढ़ें-पौड़ी पहुंचे NSA ने ग्रामीणों से की मुलाकात, गढ़वाली में किया संवाद

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि कूड़ा प्रबंधन को लेकर भी ठोस नीति बनाई जा रही है. हर घर से गीला और सूखा कूड़ा एकत्रित किया जाएगा. गड्डी खाने को भी कूड़ा मुक्त करने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि ट्रेनी आईएएस अधिकारियों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details