मसूरी:शहर में मसूरी नगर पालिका परिषद की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक और खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. ये अभियान अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के तहत कई व्यापारियों का चालान किया गया.
मसूरी नगर पालिका परिषद की टीम की ओर से अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में शहर के पिक्चर पैलेस चौक से माल रोड होते हुए लाइब्रेरी तक सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्लास्टिक बैग में समान देने वाले व्यापारियों और सड़क किनारे कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही अधिशासी अधिकारी एवं हिलदारी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैग एवं ग्लास का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक भी किया गया.