उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुले में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पालिका ने चलाया अभियान, वसूला गया चालान - मसूरी हिंदी समाचार

खुले में कूड़ा फेंकने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ मसूरी नगर पालिका परिषद की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे कूड़ा फेंकने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों का चालान करने की कार्रवाई की गई.

mussoorie
नगर पालिका ने चलाया अभियान

By

Published : Mar 2, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 6:58 PM IST

मसूरी:शहर में मसूरी नगर पालिका परिषद की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक और खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. ये अभियान अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के तहत कई व्यापारियों का चालान किया गया.

नगर पालिका ने चलाया अभियान

मसूरी नगर पालिका परिषद की टीम की ओर से अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में शहर के पिक्चर पैलेस चौक से माल रोड होते हुए लाइब्रेरी तक सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्लास्टिक बैग में समान देने वाले व्यापारियों और सड़क किनारे कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही अधिशासी अधिकारी एवं हिलदारी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैग एवं ग्लास का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक भी किया गया.

ये भी पढ़ें: तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, गढ़वाल कमिश्नर ने भी कराया टीकाकरण

वहीं, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि शहर में स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी सड़क किनारे कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं. साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत 6 लोगों से खुले में कूड़ा फेंकने पर 700 रुपए और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले लोगों से 2,800 रुपए वसूल किए गए.

Last Updated : Mar 2, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details