मसूरी: 16 अक्टूबर को होने वाली नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के निर्देशों के बाद स्थगित कर दी गई है. बैठक स्थगित करने के स्पष्ट कारण नहीं बताये जा रहे हैं. बता दें कि बोर्ड बैठक में शिफन कोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों के विस्थापन करने को लेकर जमीन उपलब्ध कराने को लेकर विचार विमर्श किया जाना था. अब बोर्ड बैठक स्थगित होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है.
आज शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने मसूरी नगर पालिका परिषद का कूच किया. उन्होंने मसूरी नगर पालिका परिषद के में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. धरने की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस नगर पालिका परिसर पहुंची. जहां उन्होंने लोगों से धरना समाप्त करने की अपील की.