उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका की बोर्ड बैठक रद्द, शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने किया प्रदर्शन - protest of homeless people from Shifan court in Mussoorie

शिफन कोर्ट से बेघर हुए संजय टम्टा और मनीषा थापा ने बताया कि उन्हें हटाने से पहले क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन ने विस्थापन की बात कही थी. मगर अभी तक इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

protest-of-homeless-people-from-shifan-court-in-mussoorie
शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने शुूरू किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 16, 2020, 3:27 PM IST

मसूरी: 16 अक्टूबर को होने वाली नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के निर्देशों के बाद स्थगित कर दी गई है. बैठक स्थगित करने के स्पष्ट कारण नहीं बताये जा रहे हैं. बता दें कि बोर्ड बैठक में शिफन कोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों के विस्थापन करने को लेकर जमीन उपलब्ध कराने को लेकर विचार विमर्श किया जाना था. अब बोर्ड बैठक स्थगित होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है.

आज शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने मसूरी नगर पालिका परिषद का कूच किया. उन्होंने मसूरी नगर पालिका परिषद के में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. धरने की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस नगर पालिका परिसर पहुंची. जहां उन्होंने लोगों से धरना समाप्त करने की अपील की.

शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने शुूरू किया प्रदर्शन

पढ़ें-त्योहारी सीजन को देखते हुए अलर्ट पर दून पुलिस, DIG ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शिफन कोर्ट से बेघर हुए संजय टम्टा और मनीषा थापा ने बताया कि उन्हें हटाने से पहले क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन ने विस्थापन की बात कही थी. मगर, अभी तक इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. वहीं, 10 दिन पहले पालिका अध्यक्ष द्वारा शिफन कोर्ट के लोगों द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करते हुए कहा था कि वह 16 अक्टूबर को बोर्ड बैठक का आयोजन कर उनको जमीन देने के प्रस्ताव को प्रशासन को भेज दिया जाएगा. मगर अब इस बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details