मसूरी: नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर, स्प्रे का छिड़काव कर रहा है. सफाई कर्मचारियों ने बस स्टैंड, नगरपालिका, विद्युत कार्यालय, सिविल अस्पताल और मालरोड स्थानों पर फांगिग की.
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर कर्मचारियों ने नगर में ब्लीचिंग पाउडर के साथ-साथ फॉगिंग मशीन व केमिकल का छिड़काव किया है. आमजन को घरों में रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसा करके हम इस संक्रमण के चक्र को आगे फैलने से रोकने में सफल होंगे.