मसूरी:नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर पटरी व्यापारियों द्वारा किए गए अभद्रता और जूता फेंकने का मामला शांत नहीं हो रहा है. जिसको लेकर बीते मंगलवार नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और कई व्यापारिक संगठनों ने हड़ताल करने के साथ ही मसूरी कोतवाल के तबादले की भी मांग की है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम रामजी शरण शर्मा द्वारा कहा गया कि जो मांगें पालिका प्रशासन और अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा की गई थी, उन्हें पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद अब मसूरी बंद करके अव्यवस्था फैलाने का अब कोई औचित्य नहीं है. वहीं मसूरी कोतवाल के ट्रांसफर की मांग पर एडीएम का कहना है कि किसी की व्यक्तिगत लड़ाई के लिए आम जनता को परेशान नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अगर वे मसूरी कोतवाल का ट्रांसफर चाहते हैं, तो उन्हें लिखित में शिकायत दें. लेकिन देर रात तक किसी भी संगठन ने कोतवाल के खिलाफ कुछ भी लिखकर नहीं दिया.
पढे़ं-भांग से तैयार किए जा रहे एंटी बैक्टीरियल कपड़े, सीएम भी कर चुके हैं तारीफ