उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पालिका परिषद की बैठक में हंगामा, सभासदों ने अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - Jasveer Kaur

मंगलवार को मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा जमकर हंगामा हुआ. सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर विकास कार्य प्रभावित करने और अपने स्वार्थ के लिए सभासदों के प्रस्तावों को दरकिनार करने का आरोप लगाया.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Aug 3, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:31 PM IST

मसूरीःनगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक सभासदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई. सभासदों ने अधिकारियों पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता अपने निजी स्वार्थ के लिए बोर्ड बैठक पर प्रस्ताव लाए. जबकि, सभासदों के क्षेत्र के विकास के लिए किए गए प्रस्तावों को दरकिनार कर दिया गया है.

मसूरी नगर पालिक की बोर्ड बैठक में सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर उनके प्रस्तावों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया. वहीं सभासदों द्वारा एजेंडे की कॉपी भी फाड़ डाली गई. इस दौरान बोर्ड बैठक के हंगामे के बीच पालिका अध्यक्ष द्वारा सफाई न देने पर सभासदों ने नाराजगी व्यक्त की.

मसूरी पालिका परिषद की बैठक में हंगामा,

सभासद जसवीर कौर, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, गीता कुमाई, आरती अग्रवाल, मनीषा खरोला ने कहा कि 4 महीने बाद बोर्ड बैठक आयोजित की गई है. बैठक में विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव नहीं रखे गए हैं, जबकि उनके क्षेत्र का हाल बदहाल है. क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. वहीं 4 महीने पहले पास किए गए प्रस्ताव को लेकर अभी तक ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर नहीं दिए गए हैं. इससे साफ है कि अधिकारी काम नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में कांग्रेस विचार मंथन शिविर, देवेंद्र यादव ने दिया जीत का मंत्र

सभासदों ने कहा कि पालिका की संपत्ति पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है. लेकिन इस पर न तो अधिशासी अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं और ना ही अन्य अधिकारी. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं. जबकि सभासद लगातार क्षेत्र के विकास के लिए गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में बोर्ड बैठक का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की बोर्ड बैठक में चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि वह अधिकारियों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं.

वहीं पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कुछ सभासद उन पर बेवजह का दबाव डालकर नियम विरुद्ध काम कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास के लिए कई काम किए गए हैं. पार्किंग, डिस्पेंसरी बनाई जा रही है. मालरोड को बेहतर बनाए जाने का काम जारी है. ऐसे में उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details