मसूरी:पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर नींव रखी जानी है. जिसको लेकर पूरे देश में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल होगा. सभी जगह इस दिन भव्य रूप से मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं, मसूरी में भी इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के विभिन्न मंदिर, गुरुद्वारा, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों से बैठक कर इस दिन को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर चर्चा की.
इस बैठक में तय किया गया कि मसूरी के सभी मंदिर गुरुद्वारे को सजाया जाएगा. वहीं, मंदिर और गुरुद्वारों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. सुबह के समय मंदिरों में सुंदरकांड का भी आयोजन किया जाएगा. मसूरी के मुख्य चौराहे पर मिष्ठान वितरण के साथ ढोल बाजों से राम मंदिर की नींव डाले जाने की खुशियां मनाई जाएगी.