मसूरीः विधायक गणेश जोशी ने पूर्व में भी शहर के उपजिला चिकित्सालय को हंस फाउंडेशन के सहयोग से एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई थी. जिसके साथ ही उन्होंने शहर के लिए एक और आधुनिक इक्विपमेंट्स वाली एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की बात कही थी. जिसको देखते हुए विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय(सिविल अस्पताल) को एक और एम्बुलेंस उपलब्ध करवा दी है. साथ ही इस मौके पर विधायक जोशी ने उप जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया और आईसीयू की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.
वहीं, इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र की जनता लगातार मांग कर रही थी कि मसूरी में एंबुलेंस की सख्त आवश्यकता है. जिसे देखते हुए उन्होंने हंस फाउंडेशन के सहयोग से क्षेत्र की जनता की मांग को पूरा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उप जिला चिकित्सालय द्वारा एंबुलेंस के संचालन में असमर्थता व्यक्त की गई है, जिसे देखते हुए उप जिला चिकित्सालय ने मसूरी ट्रेडर्स एवं वेलफेयर एसोसिएशन को एंबुलेंस संचालित करने को कहा है.