देहरादून: सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में आवास सचिव शैलेश बगौली से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मसूरी शिफन कोर्ट से बेघर हुए गरीब लोगों के लिए डिमोंस्ट्रेशन हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत आवास मुहैया करवाने के लिए शासन स्तर के अधिकारियों से चर्चा की. जिसके बाद कुछ प्रस्तावों को लेकर कार्ययोजना भी तैयार की गई.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में वेंडर जोन एवं शौचालयों का निर्माण कराया जाना भी अति आवश्यक है. विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी में आवास विहीन लोगों को ठंड के दिनों में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी मसूरी में आवास निर्माण नहीं हो सके थे. इस कारण मसूरी की आवास समस्या का निदान अभी तक नहीं हो सका है. उन्होंने आवास सचिव से भवनों के निर्माण की बात कही है.