मसूरी: पानी की समस्या को लेकर विधायक गणेश जोशी ने पेयजल विभाग और जल संस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ विजय कॉलोनी का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन से पेयजल लाइन निर्माण की स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाए. ताकि गर्मी के सीजन में पानी की किल्लत न हो, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े.
विधायक जोशी ने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा विजय कॉलोनी की पेयजल समस्या के समाधान के लिए लगातार अवगत कराया जा रहा था. क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया गया और पेयजल की समस्या को त्वरित गति देने के निर्देश दिए गए हैं.