देहरादून: गढ़ी कैंट में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा मंगलवार को ट्यूबवैल का लोकार्पण किया गया. उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा बनाया गया ये ट्यूबवैल 172.22 लाख की लागत से बना है. जो मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणा में शामिल था. इस नलकूप से 1200 एलपीएम पानी की आपूर्ति होगी. जिसके बाद गढ़ी कैंट क्षेत्र में पानी की दिक्कत दूर हो जाएगी.
नलकूप के लोकार्पण के दौरान विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जब मैं पहली बार वोट मांगने के लिए गढ़ी डाकरा क्षेत्र में आया था, उस समय महिलाओं द्वारा मुझे सिर्फ पानी की समस्या को हल करने का अनुरोध किया था. हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि हर समस्या का समाधान एक समय सीमा के अंतर्गत हो सके. मुख्यमंत्री घोषणा न करते तो आज इस नलकूप का निर्माण नहीं होता.