मसूरी:बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने शादी की सालगिरह गरीबों और मजदूरों के साथ मनाई. इस मौके पर उन्होंने गांधी चौक पर केक काटा और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. इस दौरान गणेश जोशी ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने गरीबी बहुत नजदीकी से देखी है, इसलिए वह अपनी खुशियां गरीब लोगों के साथ साझा करते हैं.
इस मौके पर जोशी ने अमीर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बर्थडे और कॉकटेल पार्टी में फिजूल पैसा खर्च करते हैं, अगर वही पैसा गरीबों के उद्धार के लिए खर्च कर दें तो उसका लाभ गरीबों को मिलेगा और उन्हें दुआएं मिलेगी.
वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा कॉलेजों में मोबाइल फोन पर पाबंदी और जैमर लगाने के सवाल पर कहा कि मंत्री की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए उच्च शिक्षा मंत्री के बयानों को गलत संदर्भ में लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.