उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: BJP विधायक ने गरीबों के साथ मनायी शादी की सालगिरह, साझा की पुरानी यादें

गणेश जोशी ने अपनी शादी की सालगिरह मरीबों और मजदूरों के साथ मनाई. इस खुशी के मौके पर उन्होंने जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए.

mussoorie news
mussoorie news

By

Published : Jan 14, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:47 PM IST

मसूरी:बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने शादी की सालगिरह गरीबों और मजदूरों के साथ मनाई. इस मौके पर उन्होंने गांधी चौक पर केक काटा और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. इस दौरान गणेश जोशी ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने गरीबी बहुत नजदीकी से देखी है, इसलिए वह अपनी खुशियां गरीब लोगों के साथ साझा करते हैं.

इस मौके पर जोशी ने अमीर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बर्थडे और कॉकटेल पार्टी में फिजूल पैसा खर्च करते हैं, अगर वही पैसा गरीबों के उद्धार के लिए खर्च कर दें तो उसका लाभ गरीबों को मिलेगा और उन्हें दुआएं मिलेगी.

गणेश जोशी ने गरीबों के साथ वितरित किए कंबल.

वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा कॉलेजों में मोबाइल फोन पर पाबंदी और जैमर लगाने के सवाल पर कहा कि मंत्री की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए उच्च शिक्षा मंत्री के बयानों को गलत संदर्भ में लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए कॉलेज में पीरियड्स के दौरान मोबाइल फोन पर बंद करने के लिए कहा गया है. इसको लेकर पहले पूरे प्रदेश के कॉलेजों के छात्रसंघ अध्यक्षों से वार्ता की जाएगी. अगर उनको यह सुझाव पसंद आएगा तो क्लास के दौरान मोबाइल फोन बंद करने पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें- देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मिली अधजली लाश, 20 दिन में दूसरी घटना

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि व इनदिनों बेरोजगार हैं. इसलिए वह सरकार के फैसलों पर टीका टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं. जिसका उनको कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details