उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी 2.0: एक साल पूरा होने पर मसूरी विधायक ने दी बधाई, घर-घर जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता - गणेश जोशी

मोदी सरकार के दूसरे दौर का एक साल पूरा होने पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जेपी नड्डा के संबोधन को सुना. साथ ही मसूरी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार के कार्यों को बताएंगे.

mussoorie
गणेश जोशी

By

Published : May 30, 2020, 10:44 PM IST

Updated : May 31, 2020, 12:05 PM IST

मसूरी: मोदी 2.0 के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोगों को संबोधित किया. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जेपी नड्डा के संबोधन को सुना.

एक साल पूरा होने पर मसूरी विधायक ने दी बधाई.

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मीडिया को बताया कि मोदी सरकार पार्ट 2 के एक साल और पिछले 5 सालों में देश हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे लंबित मामलों का शांतिपूर्ण समाधान निकाल कर देश की एकता को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश के लिए नहीं बल्कि 113 देशों को दवाई उपलब्ध कराने का काम किया है. यह मानवता की वह सेवा है जिसकी मिसाल आज विश्व देख रहा है.

पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक, दी बधाई

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बहुत प्रतीक्षित सुधारों और न्यू इंडिया के आधारभूत ढांचे को स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के सभी वर्ग और समुदाय के लोगों का ध्यान रखते हुए देश के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता मोदी सरकार के देश हित में किए गए कामों को लेकर बूथ स्तर तक जाएंगे. साथ ही लोगों को मोदी सरकार के कार्यों को बताएंगे.

Last Updated : May 31, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details