मसूरी: मोदी 2.0 के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोगों को संबोधित किया. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जेपी नड्डा के संबोधन को सुना.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मीडिया को बताया कि मोदी सरकार पार्ट 2 के एक साल और पिछले 5 सालों में देश हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे लंबित मामलों का शांतिपूर्ण समाधान निकाल कर देश की एकता को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश के लिए नहीं बल्कि 113 देशों को दवाई उपलब्ध कराने का काम किया है. यह मानवता की वह सेवा है जिसकी मिसाल आज विश्व देख रहा है.