मसूरी: शहर के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं की नाबालिग छात्रा किसी को बिना बताये कहीं चली गई. स्कूल प्रशासन से तुरंत मामले की जानकारी छात्रा के परिवार को दी. बेटी के लापता होने की सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ नामजद अपहरण का केस दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाबालिग को एक युवक के साथ देहरादून में देखा, जिसके बाद दोनों को मसूरी कोतवाली लाया जा रहा है.
दरअसल, रविवार 12 मई को छात्रा आउट पास लेकर कॉन्वेंट स्कूल से कहीं चली गई थी. इसके बाद छात्रा के सोमवार को भी वापस नहीं लौटने पर स्कूल ने उसके परिवार को इसकी जानकारी दी. मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला ने बताया कि जानकारी मिलते ही परिजन ने छात्रा के कश्मीरी मूल के एक दोस्त के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवाया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो नाबालिग को एक युवक के साथ साढ़े सात बजे मसूरी गांधी चौक से देहरादून जाते देखा गया.