उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के वकील ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर किसानों द्वारा हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर मसूरी के अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने उपद्रव मचाने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.

mussoorie
अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

By

Published : Jan 29, 2021, 2:43 PM IST

मसूरी: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के लाल किले पर अराजक तत्वों द्वारा उग्र आंदोलन किया गया था. इसको लेकर मसूरी के अधिवक्ता रमेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

अधिवक्ता रमेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिख कर कहा कि 2 महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान आंदोलन चलाया जा रहा है. लेकिन किसान आंदोलन की आड़ में लगातार कई भारत विरोधी गतिविधियां भी की जा रही हैं. किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित स्थानों पर शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर नौकरानी ने की चोरी, हुई गिरफ्तार

लेकिन किसानों ने लिखित वचन देकर भी निर्धारित समय से पहले और सुनियोजित साजिश के तहत लाल किले में घुसकर उत्पात मचाया और अराजकता फैलाई. अधिवक्ता ने इस दुर्भाग्यपूर्ण क्षण के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत, किसान नेता योगेंद्र यादव, हन्नान मोल्लाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग

अधिवक्ता रमेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि जिन किसानों द्वारा दिल्ली में उपद्रव और सरकारी संपत्तियों के साथ पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत, किसान नेता योगेंद्र यादव, हन्नान मोल्लाह और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जैसे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details