उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी लंढौर छावनी मेले का हुआ समापन, पर्यटकों ने खूब चखे पहाड़ी व्यंजन - Pahari Cuisine at Mussoorie Landour Cantonment Fair

मसूरी लंढौर छावनी मेले का हुआ समापन हो गया है. ऐसे आयोजनों से छावनी प्रशासन का प्रयास है कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों के उत्पाद और संस्कृति को बढ़ावा देकर उसका प्रचार प्रसार किया जाये.

mussoorie-landour-cantonment-fair-concludes
मसूरी लंढौर छावनी मेले का हुआ समापन

By

Published : Dec 26, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 10:27 PM IST

मसूरी: लंढौर छावनी मेले का दो दिवसीय मेले का रविवार को समापन हो गया है. इस मौके पर छावनी परिषद के जीओसी संजीव खत्री, ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता और छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने मेले में शिरकत की. सभी ने मेले में लगाई गई दुकानों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों का भी लुत्फ भी उठाया.

मेले में पंकज अग्रवाल द्वारा तैयार किए गए पकवान और पहाड़ी व्यंजनों का देश विदेश से आये लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर मसूरी छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने बताया कि छावनी परिषद लगातार छावनी क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है. अभी हाल में छावनी परिषद क्षेत्र के दुकानों का ऑक्शन कराया था. जिसमें छावनी परिषद को काफी लाभ मिला है. उन्होंने कहा छावनी प्रशासन का प्रयास है कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों के उत्पाद और संस्कृति को बढ़ावा देकर उसका प्रचार प्रसार किया जाये.

मसूरी लंढौर छावनी मेले का हुआ समापन

पढ़ें-जेपी नड्डा ने विधानसभा विस्तारकों और प्रभारियों के साथ की बैठक, लिया फीडबैक

उन्होंने कहा मेले के माध्यम से लोगों को व्यवसाय के साथ रोजगार भी उपलब्ध होता है. ऐसे में पिछले साल कोरोना काल में मेले का आयोजन नहीं किया गया था. स्थानीय लोगों के आग्रह पर मेले का कोविड के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया. जिसमें देश-विदेश के पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों ने भी भारी संख्या में प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा मेले के माध्यम से पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया.

Last Updated : Dec 26, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details