मसूरी: लंढौर छावनी मेले का दो दिवसीय मेले का रविवार को समापन हो गया है. इस मौके पर छावनी परिषद के जीओसी संजीव खत्री, ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता और छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने मेले में शिरकत की. सभी ने मेले में लगाई गई दुकानों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों का भी लुत्फ भी उठाया.
मेले में पंकज अग्रवाल द्वारा तैयार किए गए पकवान और पहाड़ी व्यंजनों का देश विदेश से आये लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर मसूरी छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने बताया कि छावनी परिषद लगातार छावनी क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है. अभी हाल में छावनी परिषद क्षेत्र के दुकानों का ऑक्शन कराया था. जिसमें छावनी परिषद को काफी लाभ मिला है. उन्होंने कहा छावनी प्रशासन का प्रयास है कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों के उत्पाद और संस्कृति को बढ़ावा देकर उसका प्रचार प्रसार किया जाये.