उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, सड़कों पर लगा जाम - jam due to crowd of tourists

उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन में मिली छूट के बाद से ही पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से मसूरी में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

mussoorie
मसूरी में लगा जाम

By

Published : Oct 3, 2020, 5:21 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. पुलिस फोर्स की भारी कमी होने के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में खासी दिक्कतें आ रही है. पिक्चर पैलेस चौक, लंढोर चौक, गांधी चौक और कैम्पटी फॉल जाने वाले रास्ते पर पर्यटकों की भारी भीड़ है. वाहनों के कारण लगातार जाम लग रहा है, जिसको सुचारू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

मसूरी में उमड़े पर्यटक.

शुक्रवार की देर रात को पर्यटकों की भारी भीड़ को बढ़ने के कारण माल रोड, सड़क किनारे होटलों में ठहरे पर्यटकों की वाहन पार्क करने से जाम का कारण बन रहा है. मसूरी के स्प्रिंग रोड में सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण यातायात पूरी तरीके से बाधित हो रखा है, जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है. पुलिस द्वारा नो पार्किंग रोड पर वाहन पार्क करने पर लोगों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.

मसूरी में लगा जाम

ये भी पढ़ें:16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा दून का चिड़ियाघर

मसूरी पुलिस एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि पर्यटकों की भारी को देखते हुए सभी जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. पुलिस द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details