मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. पुलिस फोर्स की भारी कमी होने के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में खासी दिक्कतें आ रही है. पिक्चर पैलेस चौक, लंढोर चौक, गांधी चौक और कैम्पटी फॉल जाने वाले रास्ते पर पर्यटकों की भारी भीड़ है. वाहनों के कारण लगातार जाम लग रहा है, जिसको सुचारू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
शुक्रवार की देर रात को पर्यटकों की भारी भीड़ को बढ़ने के कारण माल रोड, सड़क किनारे होटलों में ठहरे पर्यटकों की वाहन पार्क करने से जाम का कारण बन रहा है. मसूरी के स्प्रिंग रोड में सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण यातायात पूरी तरीके से बाधित हो रखा है, जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है. पुलिस द्वारा नो पार्किंग रोड पर वाहन पार्क करने पर लोगों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.