उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आखिरकार झुका मसूरी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन, नहीं हटाये जायेंगे टीचर - मसूरी न्यूज़

एसडीम वरुण चौधरी ने कहा कि उन्होंने मसूरी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन को बता दिया है कि लॉकडाउन के नियमानुसार किसी भी टीचर और स्टाफ को नहीं निकाला जा सकता.

masoorie
masoorie

By

Published : Apr 30, 2020, 9:56 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:02 PM IST

मसूरी: मसूरी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के कुछ टीचर और स्टाफ को 2 महीने की अग्रिम तनख्वाह देकर हटाने के नोटिस भेजने का मामला सामने आया था. पीड़ित स्टाफ ने मामले में जिलाधिकारी को ई-मेल द्वारा पत्र लिखकर शिकायत की थी. जिसमें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई थी. लेकिन अब स्कूल प्रबन्धन ने अपना फैसला वापस ले लिया है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार को एसडीएम वरुण चौधरी ने स्कूल की प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से फोन पर वार्ता की थी. जिसमें एसडीम ने प्रबंधन को स्कूल के टीचर और स्टाफ को नहीं हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमानुसार किसी संस्था को किसी अपने स्टाफ को हटाने का अधिकार नहीं है और अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े:प्रवासियों को उत्तराखंड लाना आसान नहीं, सरकार के लिए होगी ये बड़ी चुनौती

मामले में मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गिरिश उनियाल ने कहा कि एसडीएम मसूरी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है और लाॅकडाउन तक किसी को भी स्कूल से नहीं निकाला जा रहा है. जो टर्मिनेशन आर्डर दिए गए हैं, वह वापस लिए जा रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details