मसूरी: मसूरी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के कुछ टीचर और स्टाफ को 2 महीने की अग्रिम तनख्वाह देकर हटाने के नोटिस भेजने का मामला सामने आया था. पीड़ित स्टाफ ने मामले में जिलाधिकारी को ई-मेल द्वारा पत्र लिखकर शिकायत की थी. जिसमें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई थी. लेकिन अब स्कूल प्रबन्धन ने अपना फैसला वापस ले लिया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को एसडीएम वरुण चौधरी ने स्कूल की प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से फोन पर वार्ता की थी. जिसमें एसडीम ने प्रबंधन को स्कूल के टीचर और स्टाफ को नहीं हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमानुसार किसी संस्था को किसी अपने स्टाफ को हटाने का अधिकार नहीं है और अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.