मसूरी: अनलॉक-1 के तहत होटल एसोसिएशन ने मसूरी में होटल खोलने को लेकर एक बैठक की. जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर मंथन किया गया. बैठक में होटल मालिकों ने गाइडलाइन के तहत पर्यटकों को 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन किए जाने पर एतराज जताया है. जिसके बाद मसूरी होटल एसोसिएशन ने 10 दिनों तक होटल ना खोलने की अपील की है.
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों से मसूरी में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 7 जून की देर रात होटलों को खोलने को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. गाइडलाइन की शर्तों में काफी जटिलताएं नजर आ रही है. जिसकी वजह से छोटो होटलों द्वारा नियम का अनुपालन करने में दिक्कत पेश आ सकती है.
पढ़ें:गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना