मसूरी: एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल के साथ मसूरी होमस्टे एसोसिएशन (Mussoorie Homestay Association) ने बैठक की. जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र में होमस्टे योजना (homestay plan) को बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई. इस मौके पर एसोसिएशन ने होमस्टे योजनाओं को और बेहतर बनाने को लेकर सुझाव दिए.
बैठक में मसूरी होमस्टे एसोसिएशन ने एसडीएम से होमस्टे की लाइसेंस (Homestay license period) अवधि 5 साल करने का आग्रह किया. एसोसिएशन ने कहा होटल के लाइसेंस एक बार बनाए जाते हैं, लेकिन होमस्टे के लाइसेंस हर साल रिन्यू कराया जाता है. जिससे होमस्टे संचालकों को काफी दिक्कत होती है. ऐसे में होमस्टे का लाइसेंस पांच साल के लिए बनाना चाहिए.
मसूरी होमस्टे एसोसिएशन की मांग उन्होंने कहा होमस्टे योजना के तहत 6 कमरों की अनुमति है, जिसे बढ़ाकर 8 कमरे का किया जाना चाहिए. पंडित दीनदयाल होमस्टे योजना (Pandit Deendayal Homestay Yojna) वित्त पोषित योजना है, जिसके तहत काम करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने के साथ सस्ता लोन भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए. मसूरी में पर्यटन विभाग के कार्यालय में सप्ताह में 2 दिन पर्यटन अधिकारी की भी नियुक्ति की जाए, जिससे होमस्टे संचालकों के परेशानियों का निवारण हो सके.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले
मसूरी होमस्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा सरकार द्वारा होमस्टे योजना का स्थानीय लोगों को भी मिल रहा है. साथ में रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है. पर्यटन विभाग लगातार मसूरी और आसपास के क्षेत्र में होमस्टे से जुड़े लोगों की समय-समय पर परेशानियों को दूर करने का काम कर रहा है. इसी कारण मसूरी और आसपास के क्षेत्र में होमस्टे योजना लगातार बढ़ रहा है. उनके द्वारा कुछ सुझाव एसडीएम मसूरी को दिए गए हैं. उनको पूरा विश्वास है कि एसडीएम मसूरी उनके सुझाव पर विचार विमर्श करेंगे.
मसूरी एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल (Mussoorie SDM Naresh Chandra Durgapal) ने कहा सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने को लेकर होमस्टे योजना की शुरुआत की थी. जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है, लेकिन कुछ लोग होमस्टे योजना का गलत फायदा उठा रहे है. जिसको लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. मसूरी होमस्टे एसोसिएशन ने कई सुझाव दिए हैं. जिसको लेकर जल्द वह शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी.