उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मिला गुलदार के शावक का शव, वाहन की चपेट में आने से हुई मौत - mussoorie news

मसूरी में एक गुलदार का शावक वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

mussoorie
गुलदार के शावक की मौत

By

Published : Jan 2, 2020, 3:55 PM IST

मसूरी: शहर में सुबह-सुबह लोगों ने गुलदार के शावक का शव मसूरी कैंपटी रोड जीरो पॉइंट के पास देखा. गुलदार के शावक का शव मिलने से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय निवासी राजेंद्र रोहिल्ला ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

गुलदार के शावक की मौत.

ये भी पढ़े: नवजातों को 'निगलता' अस्पताल, दो दिन में 9 और बच्चों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 100

बताया जा रहा है कि वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हुई है. मसूरी डीएफओ कहकशा नसीम ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए बताया कि शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

साथ ही मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि शावक अपने झुंड से बिछड़ गया हो और वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details