मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित घंटाघर को शहर के दिल की धड़कन भी कहा जाता है. लेकिन इन दिनों मानो मसूरी की धड़कन रुक सी गई हो. ऐसा इसलिए क्योंकि घंटाघर की घड़ी बीते एक सप्ताह से बंद हैं. इसकी वजह से मसूरी के लोगों में भारी आक्रोश है. घड़ी बंद होने की शिकायत मसूरी नगर पालिका से की गई है, लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मसूरी के लंढौर बाजार स्थित घंटाघर की घड़ी की सुई इन दिनों रुक गई है. इस वजह से मसूरी शहर को समय बताने वाले घंटाघर का घंटा नहीं बज रहा है. मसूरी लंढौर बाजार निवासी रवि गोयल और मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल इसको लेकर काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा पिछले एक सप्ताह से मसूरी के ऐतिहासिक घंटाघर की घड़ी बंद पड़ी हुई है. इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की गई, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद घंटाघर की घड़ी को ठीक नहीं कराया जा सका है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें:गाड़ी में लिफ्ट देकर चंडीगढ़ की महिला से बलात्कार, दोस्त का बर्थडे मनाने आई थी देहरादून, 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार