मसूरी: वन विभाग ने पेड़ों को संरक्षित करने के लिए उन पर लगे साइन बोर्ड, तार सहित अन्य चीजों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. वन विभाग ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ये कदम उठाया है. वहीं, प्राइवेट संपत्ति पर लगे पेड़ों को भी संरक्षित करने के लिए भी खास निर्देश दिए हैं. इस निर्देशानुसार, मालिक को पेड़ों की देखभाल करने के साथ पेड़ों पर किसी भी प्रकार के साइन बोर्ड, कीले या अन्य सामान न लगाने की बात कही है.
वहीं, पेड़ों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाने के साथ देखभाल करने के निर्देश दिए गए. बता दें कि मसूरी के कई बड़े होटलों और भवन स्वामियों द्वारा पेड़ों की जड़ों पर सीमेंट डालकर बंद कर दिया गया है. इससे पेड़ों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, कई पेड़ सूखने की कगार पर हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय द्वारा वन विभाग मसूरी को तत्काल प्रभाव से पेड़ों के हवा पानी की व्यवस्था करने के साथ अनावश्यक चीजों को हटाने के निर्देश दिए गए. इससे पेड़ों के संरक्षण को मदद मिलने के साथ पर्यावरण को बचाया जा सकता है.