देहरादून:कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मंगलवार से संचालन शुरू हो जाएगा. मसूरी एक्सप्रेस दिल्ली से मंगलवार रात 10:25 से रवाना होकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 8:25 पर अपने निर्धारित समय पर आएगी. बुधवार रात को अपने समय 9:20 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 7:20 पर पहुंचेगी. साथ ही मसूरी एक्सप्रेस में बिना आरक्षण के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर पाएगा. ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन आवश्यक रहेगा. इसके अलावा यात्रियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करवाया जाएगा.
बता दें कि, मुरादाबाद रेलवे मंडल ने देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पिछले महीने से ही दो ट्रेनें जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करवा दिया था. लेकिन वीआईपी यात्रियों को राहत देने के लिए मुरादाबाद रेलवे बोर्ड ने गुरुवार से शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया है. वहीं छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.